श्री बंशीधर नगर। जंगीपुर के चर्चित दसू मेहता हत्याकांड का मास्टरमाइंड इसराइल उर्फ विधायक को मुस्लिम समाज ने अपने समाज से बहिष्कृत कर दिया है। जंगीपुर में गुरुवार को मुस्लिम समाज की बैठक सदर अब्दुल मुतलिब की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान विधायक को एकमत से समाज से बहिष्कृत करने का निर्णय लिया गया। सदर ने कहा कि मुस्लिम समाज इस घटना की कड़ी निंदा करती है। हमलोग शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ रहना चाहते है। कोई भी हो, गलत करता है तो समाज उसके विरुद्ध कार्यवाई करेगी। इस दौरान मृतक दशरथ मेहता उर्फ दशु मेहता की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया। इस दौरान मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान अकबर अंसारी, मो निजामुद्दीन अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, मुस्लिम अंसारी, तनुदिन अंसारी,असमुदिन अंसारी, तैयब अंसारी, जसलिम अंसारी, नजाकत अंसारी, सलीम अंसारी, मुबारक अंसारी, रमजान अंसारी, फ़िरोज अंसारी, मजमुदिन अंसारी, नसीमुद्दीन अंसारी, लियाकत अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617