श्री बंशीधर नगर। शुक्रवार को नगर उंटारी की कुछ दुकाने खुलने लगी है। शहर के कई हिस्सों में दुकाने शुक्रवार को खुली दिखाई दी। चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा अनिश्चित कालीन बंद आह्वान बुधवार को किया गया था। गल्ला व्यवसायी ऋतिक जायसवाल के ऊपर बीडीओ द्वारा पीडीएस गेंहू के कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसके बाद चैंबर ने इसे गलत बताते हुए बैठक किया था। चैंबर का कहना था कि सारे कागजात दिखाने के बाद भी बीडीओ द्वारा एफआईआर किया गया है। जबकि सरकार द्वारा कोई निर्देश नही है कि क्या खरीदना है और क्या बेचना है। साथ ही यह गेंहू किसानों से खरीदा हुआ था। न्याय की मांग को लेकर आंदोलन की घोषणा की गई थी। शुक्रवार को तीसरे दिन यह आंदोलन कमजोर पड़ने लगा है। शहर के कई हिस्सों में दुकाने खुली दिखी। बुधवार से शुरू हुए आंदोलन के दौरान कोई भी पदाधिकारी आंदोलनकारियों को मनाने नही आया। जिससे व्यवसायियों में आक्रोश है। लेकिन छोटे दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उतपन्न होने लगी। जिससे मजबूरन छोटे दुकानदार अपने प्रतिष्ठान खोलने लगे। बजरंग बली मोड़ एरिया, ब्लॉक मोड, चेचरिया, दुबाट टोला के अलावे मेन बाजार में भी शुक्रवार को सुबह से ही कुछ दुकान खुली नजर आयी। दुकानदारों से बात करने पर उन्होंने कहा कि हमलोग छोटे दुकानदार है। दुकान बंद रहने के कारण आर्थिक समस्या उतपन्न हो रही है। मकान भाड़ा, स्टाफ, महाजन के अलावे घर परिवार चलाने में समस्या उतपन्न होने लगी। ऐसे में मजबूरन दुकान खोलना पड़ा है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617