भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
भवनाथपुर प्रखंड में तीन व्यवसायियों के आकस्मिक मौत को लेकर व्यवसायी संघ द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित शोक की अध्यक्षता संघ के सचिव नवल गुप्ता ने किया। संघ के लोगो ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया।
बताते चलें कि रविवार को टाउनशिप से भवनाथपुर आने के क्रम में होटल संचालक रामप्रसाद राम का एक्सीडेंट हो गया था। हॉस्पिटल ले जाते वक्त उनका निधन हो गया। वही शिवपूजन फ्यूल्स पेट्रोल पंप के कर्मी चंद्र प्रकाश गुप्ता का 15 सितंबर की रात को मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद रांची में ईलाज के दौरान मौत हो गया था। इसके अलावे टाउनशिप के वीरेंद्र सोनी कि मौत ईलाज के दौरान रविवार को मेदिनीनगर अस्पताल में हो गया।
सभी की मौत 25 सितंबर को हुआ। जिससे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गयी थी। शोक सभा में संघ के सदस्य सुनील मेहता, सुनील सोनी, सत्येंद्र गुप्ता, अंचल ठाकुर, जितेंद्र गुप्ता, अजय प्रसाद, विजय गुप्ता सहित कई व्यवसाई उपस्थित थे। इस दौरान लोगों ने इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा रहने की बात कही।
Advertisement







Users Today : 26
Total Users : 350119
Views Today : 27
Total views : 503722