भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
व्यवसायी संघ के अध्यक्ष नितीश कुमार ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर संघ के बैनर पर कालिख पोतने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी को आवेदन देकर कालिख पोतने वाले असामाजिक तत्व की पहचान कर कार्यवाई करने की मांग की है। आवेदन में लिखा है कि भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे भवनाथपुर बाजार क्षेत्र में भवनाथपुर व्यवसायी संघ का पूजा व अन्य त्यौहार की शुभकामना संदेश हेतु बैनर लगाया गया था। लेकिन वनांचल ग्रामीण बैंक बाजार के पास लगा अध्यक्ष नीतीश कुमार गुप्ता व सचिव नवल किशोर प्रसाद के बैनर पर असामाजिक लोगों के द्वारा बैनर पर कालिख पोता गया है। जिससे पूरे व्यवसाई में आक्रोश व्याप्त है। 2 दिनों के अंदर संलिप्त व्यक्ति पर जांच उपरांत करवाई करें। अन्यथा हम सभी व्यवसाई संवैधानिक रूप से कार्रवाई करेंगे। जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी। आवेदन देने वालों में अध्यक्ष नीतीश कुमार, सचिव नवल किशोर प्रसाद, बृजेश कुमार, अवध किशोर गुप्ता, अभिषेक कुमार, अजय साह, शमशेर अली, राजेश कुमार मेहता, जयसिंह, बुधन ठाकुर, विजय कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, पिंटू ठाकुर सहित बड़ी संख्या में व्यवसायियों के नाम शामिल है।
Advertisement








Users Today : 11
Total Users : 349061
Views Today : 29
Total views : 502144