भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रमुख के निर्देश का पालन नही होने को लेकर प्रमुख ने अंचलाधिकारी रामशंकर श्रीवास्तव से 24 घण्टे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। प्रमुख द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण का कारण सड़क अतिक्रमण मुक्त नही कराने और अनुपस्थित अंचल कर्मियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश का अवहेलना है। बनसानी पंचायत के ग्रामीणों ने 10 अगस्त 2022 को आवेदन देकर सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने का मांग किया था। लेकिन आज तक सड़क का अतिक्रमण मुक्त नही कराया गया। वही 16 अगस्त को प्रमुख द्वारा अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पांच अंचल कर्मी अनुपस्थित पाए गए थे। जिसे लेकर प्रमुख ने अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया था। इस मामले में भी कार्यवाई नही हुई है। इसके अलावे पत्रांक 369 दिनांक 11 सितम्बर 2022 को राजस्व कर्मचारियों को पंचायत वार ट्रांसफर करने के लिए आवेदन दिया गया था। लेकिन अभी तक कोई कारवाई नही करने से प्रमुख इसे अवहेलना बताते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है।
Advertisement







Users Today : 8
Total Users : 349264
Views Today : 14
Total views : 502496