भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
बीएसएम महाविद्यालय के एनएसएस के तत्वधान में भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय के निर्देश पर क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के स्वयं सेवकों एवं सेविकाओं के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक, कचरा का संग्रहण व निस्तारण किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ स्कंद कुमार भारती ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें। यह पर्यावरण के लिए खतरनाक है। प्लास्टिक के थैले के जगह कपड़े के थैले का उपयोग करें। इस मौके पर प्राचार्य आर पी शुक्ला ने लोगों को प्लास्टिक के घातक गुणों के बारे में बताते हुए कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल धरती के प्रत्येक जीव,.जंतुओं, पेड़ पौधों के लिए घातक है। इसलिए हम सब लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करें।इस मौके पर प्रोफेसर ब्रिज बिहारी सिंह, प्रोफेसर गुलाब चंद यादव, प्रोफेसर अरुण कुमार , प्रोफेसर श्याम बिहारी सिंह, प्रोफेसर त्रिभुवन सिंह, प्रोफेसर अनेश सिंह, प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, प्रोफेसर अफजल खां, उत्कर्ष कुमार, लव कुमार, पप्पू कुमार, दुर्गा कुमारी, कुसुम कुमारी, नैंनसी, इशिका सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 7
Total Users : 349902
Views Today : 17
Total views : 503429