बिशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
राशन का वितरण निर्धारित समय के अंदर करें, नही तो लाइसेंस होगा रद्द-निधि रजवार

Advertisement
विशुनपुरा प्रखंड के सीओ सह खाद आपूर्ति पदाधिकारी निधि रजवार ने प्रखंड सभागार में डीलरों के साथ बैठक कर निर्धारित समय पर राशन वितरण का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि समय पर पूरी राशन वितरण नही करने की शिकायत मिलने एवं जांच में आरोप सही पाए जाने पर डीलरों के लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि कई जगहों से लगातार शिकायते मिल रही है।उन्होंने बताया कि NFSA अक्टूबर 2022 के खाद्यान्न का डिस्ट्रीब्यूशन के लिए विभागीय स्तर से निर्धारित अंतिम तिथि 10 नवम्बर विभागीय स्तर से अंतिम तिथि निर्धारित है l निर्धारित तिथि के अन्तर्गत ही सभी सहायक गोदाम प्रबंधक उक्त खाद्यान्न का उठाव और परिवहन कराना सुनिश्चित करेंगे।
NFSA जून 2022 और जुलाई डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 4 नवम्बर 2022 से 12 नवम्बर 2022 मशीन खुला रहेगा । और PMKGAY (फ्री का राशन) अगस्त सितंबर और अक्टूबर तक वितरण के लिए 4 नवम्बर 2022 से 12 नवम्बर तक मशीन खुला रहेगा सभी डीलर ऑनलाइन लाभुकों को राशन वितरण करेंगे।
वहीं जन वितरण प्रणाली संघ के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह के द्वारा आंचल अधिकारी सह एमओ सुश्री निधि राजवार से कहा कि हम लोगों को राशन निर्धारित समय पर दिया जाय ताकि लाभुकों के बीच समयानुसार राशन वितरण कर सकें।
बैठक में विशुनपुरा जीप सदस्य शम्भू राम चंद्रवंशी, कामख्या नारायण सिंह,शिव प्रसाद चंद्रवंशी,दिनेश राम,आफताब आलम,मुबारक अंसारी सहित सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 5
Total Users : 349307
Views Today : 6
Total views : 502563