भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
सेल के तुलसीदामर डोलोमाइट खदान के बन्द कार्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर लोहे के टेबल, बेंच, अलमीरा व सीलिंग फैन चोरी कर ली गई है। इस मामले को लेकर सेल के खान प्रबंधक बी पानी ग्रही के द्वारा श्री बंशीधर नंगर थाने में अज्ञात लोंगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।घटना के बारे में खान प्रबंधक पानी ग्रही ने पुष्टि करते हुए बताया कि दिन में सुरक्षा गार्ड निवक्त है परन्तु रात्रि में कोई प्रहरी नही था जिसके कारण बन्द कार्यालय का ताला तोड़कर कुछ समान की चोरी की गई है ।बताते चले कि ढाई वर्षों से सेल का तुलसी दामर खदान बन्द रहने के बाद भी सेल के बहुत सारे शंसाधन अभी भी खदान के कार्यलय में सुनसान एक कर्मी के भरोसे पड़ा हुआ है जिसका फायदा उठाते हुए चोर आये दिन चोरी की घटना को बेधड़क अंजाम दे रहे है ।
Advertisement