धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी प्रखंड क्षेत्र में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में 88 सौ आवेदन विभिन्न विभागों को प्राप्त हुए हैं। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ अरूण कुमार सिंह इन सभी आवेदनों का शीघ्र निवारण किया जाएगा। सभी विभागों को इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक माह पुर्व राज्य के सीएम के निर्देश पर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम प्रखंड के रक्सी, खुटिया, खाला, धुरकी, अंबाखोरया, भंडार, टाटीदीरी और गनियारीकला पंचायत सचिवालय मे आयोजित किया गया था। जिसमे आठ हजार आठ सौ आवेदन प्राप्त किए गए। बीडीओ ने बताया की उक्त सभी प्राप्त आवेदनों का निवारण संबंधित विभाग के माध्यम से त्वरित रूप से किया जा रहा है। बीडीओ ने बताया की जो आवेदन ऑन द स्पॉट डिस्पोज किया जाना था, वह हो रहा है। और वैसे मामलो से संबंधित आवेदन जो प्रखंड स्तर पर नही किए जा सकते हैं, उक्त सभी आवेदन को जिला और राज्य मे भेजा जाएगा। बीडीओ ने बताया की आठो पंचायत मे सफलतापूर्वक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन किया गया है। उन्होने कहा की जो ग्रामीण अपनी समस्याओं को कैंप मे नही बता पाए हैं, वैसे ग्रामीण उनके कार्यालय मे मिलकर अपनी समस्याओं को बता सकते हैं।
Advertisement