धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी प्रखंड कार्यालय मे बीडीओ अरूण कुमार सिंह ने मंगलवार को दिव्यांग व्यक्ति को निशुल्क व्हील चेयर प्रदेन किया। इस दौरान बीडीओ ने कहा की सामाजिक सुरक्षा विभाग दोनो हाथ, दोनो पैर से दिव्यांग व्यक्ति को चलने और इधर-उधर गतिविधी करने के लिए व्हील चेयर उपलब्ध करा रही है। बीडीओ ने कहा की उनका प्रयास है की समाज के सबसे अंतीम व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी लाभकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। बीडीओ ने व्हील चेयर वितरित करने के दौरान मौजुद सभी ग्रामीणो को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार दिव्यांग व्यक्ति को वह महिला हो या पुरूष, चालीस प्रतिशत तक दिव्यांग हैं, अथवा कान मे कम सुनाई देने वाले दृष्टिबाधित और अन्य प्रकार के दिव्यांग को चिकित्सको के द्वारा प्रमाणित किए गए दिव्यांगो के बीच निशुल्क रूप से व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, इलेक्ट्रॉनिक छड़ी, कान मे सुनने की मशीन सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने आग्रहपूर्वक अपील करते हुए कहा की प्रखंड के किसी भी पंचायत के व्यक्ति अपने पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक और आंगनवाड़ी केंद्र के अलावा सीधे सीडीपीओ कार्यालय मे उक्त यंत्र और ट्राईसाइकिल को प्राप्त करने के लिए प्रमाणपत्र के साथ आवेदन करें। उन्हे इसका सीधा और निशुल्क लाभ दिया जाएगा। इस दौरान भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष ने बताया की पनघटवा निवासी दिव्यांग व्यक्ति सूर्यनारायण सिंह को व्हील चेयर के लिए बीडीओ को उन्होने ही आवेदन दिलाया था बीडीओ के पहल पर शीघ्र ही व्हील चेयर प्राप्त हो गया। इसके बाद दिव्यांग सूर्यनाराण सिंह व्हील चेयर प्राप्त करने के बाद उसपर बैठकर काफी प्रसन्न हुआ। इस दौरान विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव, महिला पर्यवेक्षिका अंजना कुमारी, कुमारी संध्या रानी सहित अन्य मौजुद थे।
Advertisement







Users Today : 12
Total Users : 349284
Views Today : 15
Total views : 502521