भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड क्षेत्र के अरसली उत्तरी पंचयात में समाजसेवियों ने मिलकर जरूरतमन्दों के बीच कम्बल वितरित किया। समाजसेवी मणिकांत साव, शौकत अंसारी, छोटु शर्मा ने आर्थिक सहयोग से कंबल खरीद जरूरतमन्दों की पहचान कर वितरण किया। समाजसेवियों ने बताया कि गरीबो को कड़कड़ाती ठंड में काफी परेशानी होती है। इसलिए समाज के सभी लोगों को इनकी मदद के लिए आगे आना होगा। कहा चुनाव आते ही जनप्रतिनिधि वोट लेने के लालच में कम्बल से लेकर साड़ी सूट तक घर घर बाटते हैं। लेकिन चुनाव जितने के बाद सरकार के द्वारा दिये गये कम्बल का वितरण गरीब असहाय के बदले अपने चहेते लोग को देते हैं। यूवा समाजसेवीयों ने कहा कि इस वर्ष सौ गरीबों के बीच कंबल वितरित किए गया है। अगले साल से 500 का लक्ष्य निर्धारित किया है। वही लाभ लेने वाले में लक्ष्मण कुमार, सुखन महतो, कुतुबुद्दीन अंसारी, अवध चौबे, दलाल बीयार, दुखनी कुंवर, भागमती कुंवर, सुशीला कुंवर, बेलास प्रजापती सहित सैकड़ो लोगो का नाम शामिल है। इस मौके पर सुशील चौबे, ओम साव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 4
Total Users : 349767
Views Today : 4
Total views : 503232