श्रीबंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
नगर उंटारी में संचालित जायसवाल क्लीनिक के संचालक डॉ अजय कुमार जायसवाल और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी के आवेदन पर दर्ज हुई है। बुधवार को एसडीओ आलोक कुमार के निरीक्षण के दौरान उक्त क्लीनिक में कई खामियां मिली थी। जिसके बाद क्लीनिक को सील कर दिया गया था। जिसके बाद सिविल सर्जन और एसडीओ के निर्देश पर उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने संचालक डॉ अजय कुमार जायसवाल और उनके दो सहयोगी बंबा गांव निवासी चंद्रशेखर कुमार और धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा गांव निवासी कुलदीप गुप्ता पर एफआईआर के लिए आवेदन दिया था।दिए गए आवेदन के बाद प्रभारी थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने उक्त लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। उपाधीक्षक ने थाना में दिए आवेदन के माध्यम से बतााया कि 22 नवंबर को अनुमंडल पदाधिकारी और मेरे उपस्थिति में श्रीबंशीधर नगर के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान जायसवाल क्लीनिक में बिना चिकित्सक के उपस्थिति में क्लिनिक के दो कर्मी द्वारा भवनाथपुर थाना क्षेत्र के चौरासी गांव निवासी मैरून बीवी का इलाज एलोपैथिक दवाओं से करते हुए पाया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि उक्त क्लीनिक संचालक अजय कुमार आयुर्वेदिक चिकित्सक है, ऐसे में अपने नियम के विरुद्ध मरीजों के जान के साथ खिलवाड़़ है। उन्होंने बताया कि सहयोगी कर्मियों द्वारा बताया गया कि चिकित्सक के दूरभाष पर जानकारी लेने के बाद मरीज का इलाज किया जा रहा है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616