विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
प्रमुख दीपा कुमारी ने करकचिया स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यायल का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में कार्यरत सहयोगी शिक्षक रामलाल राम शिक्षण कार्य के दैरान नशे में धुत पाये गए। जिसपर प्रमुख ने जमकर फटकार लगाई। प्रमुख ने इस दौरान उक्त शिक्षक से विद्यालय के पठन पाठन के बारे में पूछताछ किया। हालांकि शिक्षक किसी भी सवाल का जबाब नही दे पाए। शिक्षक से केंद्र सरकार के मंत्रियों का नाम भी पूछा गया, लेकिन शिक्षक ने कहा कि उन्हें याद नही है। उक्त शिक्षक पूर्व में करकचिया विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रह चुके हैं। इनके कार्यकाल में 2015/16 में विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क के लिए विभाग से मिला पैसा भी गबन करने का आरोप है। साथ ही टू एसीआर भवन के लिए 2011/12 मे 1 लाख 52 हजार रुपए का भी हिसाब नही दे पाए थे।

प्रमुख के निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राएं फर्श पर बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। प्रमुख ने कहा कि फर्श पर बैठकर पढ़ना शर्म की बात है। वही इस दौरान स्कूल का किचन शेड भी अधूरा पाया गया। जिसके कारण रसोइया मध्याह्न भोजन कार्यालय के सामने बनाती हैं।

विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद यादव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इनका रोज का यही हाल है। जिसकी सूचना मौखिक रूप से कई बार दी जा चुकी है। मौके पर सूचना पाकर पहुंचे बीआरपी अनिल विश्वकर्मा ने पूछे जाने पर बताया कि गुरुजी नशे में धुत हैं, इनकी शिकायत विभाग को हमेशा मिल रही है। विभाग को लिखित आवेदन दूंगा। इनके ऊपर करवाई किया जायेगा।
Advertisement







Users Today : 19
Total Users : 350082
Views Today : 37
Total views : 503681