भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
भवनाथपुर में प्रखंडस्तरीय दो दिवसीय आयुष स्वास्थ्य मेला शनिवार सेशुरू हुआ। स्वास्थ्य मेला में प्रखंड, अंचल और स्वास्थ्य कर्मियों की दमदार उपस्थिति देखी गई, लेकिन आमलोगों की उपस्थिति काफी कम रही। वही मेला में लगाये गए कई स्टॉलों में कर्मी नदारद दिखे। स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन बीडीओ जयपाल महतो, सीओ रामाशंकर श्रीवास्तव, जिला के आयुष पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ दिनेश कुमार, जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी, मुखिया बेबी देवी और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर बीडीओ ने आयुष को विश्व का सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति बताते हुए लोगों को अपने जीवन में इसे लागू करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पांच चिकित्सा पद्धति से बनी आयुष पद्धति से ही वर्तमान समय में स्वस्थ जीवन की परिकल्पना की जा सकती है। कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य आमलोगों तक आयुष पद्धति को पहुंचाना है। उन्होंने लोगों से मेला में लगे हुए विभिन्न प्रकार के स्टॉल में चिकित्सकों द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य की जानकारी और दवा का लाभ लेने की अपील की। जबकि जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी ने कहा कि अंग्रेजी दवा के प्रयोग से आपको साईड इफेक्ट हो सकता है, लेकिन आयुष पद्धति से ली गई दवा का कोई साईड इफेक्ट नहीं होता है।क्योंकि कोरोना काल में आयुष की औषधी ही कोरोना के मरीजों के लिए रामबाण साबित हुआ था।
मौके पर मुखिया बेबी देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर, आयुष डॉक्टर निशंक निश्रम, नीतीश भारती आदि ने भी वर्तमान समय में आयुष पद्धति की दवा लेने की लोगों से अपील किया। वहीं अंत में पदाधिकारियों ने मेला में लगे स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। धन्यवाद ज्ञापन जिला आयुष पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने और संचालन बीटीटी धर्मजीत राम ने किया। मौके पर डॉ शशिकांत शुक्ला, डॉ जावेद, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ रीना भारती, डॉ फरजाना, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ मुश्तकीम सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement