भवनाथपुर(गढ़वा)/ जुल्फिकार
ब्लॉक परिसर में आयोजत दो दिवसीय आयुष मेला का रविवार को समापन हो गया। मेले में 1930 मरीजों का निःशुल्क इलाज कर दवा दी गई।
मेला के अंतिम दिन रविवार को जिला आयुष पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार और कार्यक्रम के संचालक आयुष चिकित्सक नितेश भारती स्टॉल का कमान खुद संभालते हुए मरीजों के जांच में लगे हुए थे।
मौके पर जिला आयुष पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने मेला में जांच कराने पहुंचने वाले लोगों को आयुष पद्धति के संबंध में जागरूक करते हुए इसे विश्व का सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति बताते हुए लोगों को अपने जीवन में लागू करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आप सबों को जागरूक करने के उदेश्य से आयोजित की गई थी। अब आयुष पद्धति से जांच कराने और दवा के लिए भवनाथपुर के पुराने ब्लॉक कार्यालय में आयुष हेल्थ व वेलनेस सेंटर खोल दिया गया है। जिसमें आयुर्वेदिक और गैर संचारी चिकित्सा पद्धति से मरीजों का इलाज कर दवा दिए जाने के अलावे योगा की भी क्लास नियमित चलेगी।
मौके पर आयुष डॉ अभिनीत विश्वास, निशंक निश्रम, रिजवान,जावेद, रीना भारती, जियाउल मुश्तफ़ा, मुश्तकीम, योग शिक्षक संतोष पांडेय, शंकर प्रिय राम, डॉ अविनाश राज के अलावे एएनएम गुलाब खलखो, रानी कुमारी, भायलेट एक्का और आयुष सहिया लालो, बिमला, रूबी, सुनीता, रीना सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement