विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
प्रखंड क्षेत्र के अमहर गांव में हुए बम विस्फोट की घटना को लेकर पुलिस प्रशाशन पूरी तरह रेस है। हरेक बिंदुओं पर पुलिस नजर बनाए हुए है। पूरे दिन जहां एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी विसुनपुरा में रहकर मामले के एक-एक पहलू की बारीकी से जांच कर रहे है। वही उनके निर्देश पर डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटना के उदभेदन के लिए बुलाया गया। घटना स्थल पर पहुची डॉग इस्क्वॉयड टीम ने खोजी कुत्ता से घटना की हर जगह को बारीकी से निरीक्षण किया। हालांकि जानकारी के मुताबिक खोजी कुत्ता से भी पुलिस को कोई सुराग नही मिल पाया है। अवनी सिनिपर डॉग बम बारूद के अवशेष को खोजने में एक्सपर्ट बताई जाती है।

एसडीपीओ प्रमोद केशरी ने बताया कि यह घटना कैसे घटी, इसका अनुसंधान जारी है। यह नक्सलवाद मामला नही है। आपस में जमीन को लेकर घरेलू विवाद चल रहा है। सभी पहलुओं पर गहनता से जांच चल रही है।
वही घटना के बाद बनारसी मेहता ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में गांव ही राम जबीत मेहता पर घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है। इन्होंने पूर्व से चल रहे जमीन विवाद, मारपीट की घटना का भी जिक्र किया है।
वही थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने बताया कि इस घटना को लेकर बनारसी मेहता के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616