विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
अंचलाधिकारी निधि रजवार ने बीती रात्रि को बिना चालान गिट्टी लदे हाईवा को जब्त कर विशुनपुरा थाना को सुपुर्द किया है।
सीओ ने बताया कि गिट्टी लदे हाईवा वंशीधर नगर की ओर जा रही थी।

कामता गांव में चेकिंग अभियान के दौरान बिना चालान पाए जाने पर उक्त हाइवा संख्या CG30A 0104 को जब्त करते हुए थाना को सुपुर्द कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु खनन विभाग को पत्र भेज दिया गया है। अवैध उत्खनन के खिलाफ अंचलाधिकारी के द्वारा लगातार किए जा रहे करवाई से अवैध धंधे बाजो में हड़कंप है।
मालूम हो की अंचलाधिकारी द्वारा अवैध धंधे बाजो के प्रति यह दूसरी बड़ी कार्यवाई है। गत 13 नवम्बर को एक अवैध बालू लदा हाइवा को विशुनपुरा से पीछा करते हुए बंशीधर नगर पेट्रोल पंप के पास पकड़ा था।
हाइवा द्वारा अंचलाधिकारी को कुचलने का भी प्रयास किया गया था।जिसमे सीओ बाल बाल बच गयीं थी। जिसके बाद सीओ द्वारा नगर उंटारी थाने में एफआईआर दर्ज करवायी गयी थी।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349913
Views Today : 6
Total views : 503443