रंका(गढ़वा)/तौहीद आलम
रंका प्रखण्ड कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रमुख हेमंत कुमार लकड़ा ने दो असहाय दिव्यांगों के बीच ट्राईसाईकिल का वितरण किया। राजकुमार और सबीना खातून को ट्राईसाईकिल देकर उनकी जिंदगी आसान करने का प्रयास किया गया। प्रमुख हेमंत लकरा ने बताया कि पिछले कई माह से प्रखंड का चक्कर लगाती रहती थी। उन्होंने तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम को इस दिशा में पहल करते हुए ट्राई साइकिल मुहैया कराने के लिए सुझाव दिया था। जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम, प्रमुख हेमंत कुमार लकड़ा प्रमुख ने मानपुर मुखिया हासीम अंसारी के अनुशंसा पर ट्राईसाईकिल देकर उसके आने जाने के मार्ग को प्रशस्त करते हुए उसके अरमानों को किया पूरा। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अजय कुमार गुप्ता, मानपुर मुखिया हासीम अंसारी व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 3
Total Users : 350151
Views Today : 3
Total views : 503759