भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
भवनाथपुर के सदर अख्तर अंसारी व मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ नागरिक प्यारे मोहम्मद अंसारी ने खरौंधी में गोकशी की घटना की कड़ी निंदा किया है। गुरुवार को प्रेस वार्ता कहा कि चंदनी में हुई घटना पूरे राज्य को झकझोर दिया है। सभी मुस्लिम समाज के लोगो को अपने गांव समाज मे बैठक बुला कर ऐसी घटना पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की बात कही। दोनों ने मुस्लिम समाज के लोगो से पुलिस के जांच में सहयोग करने की बात कही। कहा कि तभी दोषियों को सजा मिल सकती है और निर्दोष परेशान नही होंगे। प्रशासन अपने तरीके से सराहनीय कार्य कर रही है। वही प्यारेमोहम्मद अंसारी ने मुस्लिम समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि हमारा समाज बदनाम हो रहा है। इस बदनामी से बचने के लिए जितने भी प्रतिबंधित चीज है उस की हत्या ना करें। हमारे हिंदुस्तान में आस्था है। हम अपने मुस्लिम समाज के लोगो से अपील करना चाहेंगे कि जो दूसरे मजहब की एहतराम करता हैं, वही बड़ा है। इस मौके पर मैनुद्दीन अंसारी, गोपाल मियां, तईयब अंसारी भी मौजूद थे।
Advertisement