श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
अनुमंडल मुख्यालय स्थित टीडीएम कॉलेज मैदान में शुक्रवार को पर्यटन, कला संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट (बालक बालिका) का उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता शैलेश चौबे और झामुमो नेत्री किरण देवी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फीता काट कर किया।
पहला मैच गरबांध बनाम हलिवंता के बीच खेला गया, जिसमें गरबांध ने हलिवंता को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। वही खबर लिखे जाने तक दूसरा मैच कुसदण्ड बनाम पीपरडीह के बीच बराबरी पर चल रहा था। मौके शैलेश चौबे ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार में खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसमे पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर विशेष प्रशिक्षण हेतु बाहर भेजा जा रहा है। वही किरण देवी ने बताया की जल्द ही झामुमो प्रखंड स्तरीय कमिटी माननीय मुख्यमंत्री से मिल कर श्री बंशीधर नगर में स्टेडियम निर्माण की मांग करेगी। मौके पर कुसदंड बीडीसी सईद अंसारी, उप मुखिया सागिर आलम, मनी यादव, ओम प्रकाश चौबे, कार्यक्रम प्रभारी कमांडो शर्मा, मनोज डॉन, शिवव्रत, मनोज कुमार, ललित पासवान, विशाल, लक्ष्मी, विकाश पाल, अमनदेव, आकाश, छोटू सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement








Users Today : 7
Total Users : 349227
Views Today : 7
Total views : 502421