रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना थाना क्षेत्र के मुख्यालय निवासी कमर हबिब अंसारी और प्रियांशु शेखर का गुम हुआ मोबाईल रमना थाना पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया। शनिवार को थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने दोनों युवकों को बुलाकर कागजी कार्रवाई पुरा करने के बाद मोबाईल सुपूर्द कर दिया। कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो माह पहले दोनों का मोबाईल गुम हो गया था। उक्त युवकों के द्वारा मोबाईल गुम होने की लिखित सूचना रमना थाना को दिया गया था। इसके बाद रमना थाना पुलिस ने टेक्नीकल सेल के सहयोग से कमर हबीब का मोबाईल मेदनीनगर से और प्रियांशु शेखर का मोबाईल लातेहार से बरामद करते हुए मोबाईल मालिक को वापस कर दिया।
Advertisement








Users Today : 6
Total Users : 349278
Views Today : 7
Total views : 502513