भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखण्ड प्रमुख शोभा देवी ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर प्रखण्ड के समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं के निष्पादन की मांग की है। प्रमुख ने कहा है कि अंचल सह प्रखण्ड कर्मियों के द्वारा किसी भी जनप्रतिनिधियों एवं जनता की बात को माना नही जाता है। वहीं अंचल एवं प्रखण्ड के तमाम कर्मी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। प्रखण्ड के सभी पंचायतो में भूमि मोटेसन के नाम पर अंचल पदाधिकारी एवं कर्मचारी दोनों मिल कर मोटी रकम की वसूली कर रहे हैं। जिसके करण भूमि मोटेसन का कार्य अधूरा है। वहीं कहा है कि जब से अंचलाधिकारी योगदान दिए हैं एक भी भूमि का कार्य निष्पादन नही किए है इस लिए अंचलाधिकारी को तत्काल हटाने का भी मांग किया है। प्रखण्ड प्रमुख ने सी.सी.टी.वी. लगाने की मांग की है जिस से दलालों की भीड़ नही लगे एवं जनता के काम आसानी से हो सके। प्रधानमंत्री आवास में बड़ी पैमाने पर गड़बड़ी किया गया है जांच कराने की मांग की है, क्षेत्र में वर्षा नहीं होने के कारण फसल नही होने से पशु मरने के स्थिति में हो गई है पशु चारा उपलब्ध कराने की मांग की है। भवनाथपुर कर्पूरी चौक से मेन बाजार तक सड़क के समीप मांस- मछली के दुकान एवं सब्जी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराई जाए। प्रखण्ड एवं अंचल कर्मी सहित सभी कर्मी को ब्लॉक परिसर में रहने की व्यवस्था कराने की मांग की है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616