भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देश पर श्रीबंशीधर नगर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने भवनाथपुर थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक में मुख्य रूप से डायन-बिसाही, अंधविश्वास, सामाजिक त्रुटियों व क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब धंधे को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक में केतार व भवनाथपुर प्रखण्ड के जनप्रतिनिधि मौजूद थे। एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि आज भी लो भूत प्रेत जैसे अंधविश्वास पर विश्वास करते हुए अपनी जान गवां देते हैं। जनप्रतिनिधियों से लोगो को जागरूक करने को कहा। कहा कि डायन-विसाही जैसे अंधविश्वास व भूत-प्रेत के चक्कर मे नही पड़े, अगर तबियत खराब हो तो अच्छे डॉक्टर से इलाज कराए। आज भी लोग झाड़-फूक के चक्कर में पड़ कर लोग जान गवां देते हैं। वहीं एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी डलिया-देवास व अवैध शराब भठी चलता हो तो प्रशासन को सूचित करें। प्रशासन त्वरित कार्यवाई करेगी। क्षेत्र में बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करें, जिससे गांव-समाज शिक्षित बने सके। शिक्षा के अभाव में ही लोग डायन-विसाही, भूत-प्रेत जैसे अंधविश्वास के चक्कर मे पड़ जाते हैं। बैठक में थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो, केतार थाना प्रभारी संतोष कुमार, भवनाथपुर प्रमुख शोभा देवी, केतार प्रमुख चंद्रावती देवी, केतार उप प्रमुख शम्भू सिंह, भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा, भवनाथपुर पंचायत मुखिया बेबी देवी, सिंदुरिया पंचायत मुखिया नंदलाल पाठक, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादव, अनिल चौबे, प्रताप यादव, केतार मुखिया प्रमोद कुमार, मुकुंदपुर मुखिया मूंगा साह, परती कुसवानी मुखिया मुनि देवी, पाचाडुमर मुखिया श्यामसुंदर बैठा, बीडीसी गुड़ी देवी, मनोजन प्रसाद, भवनाथपुर थाना एसआई सहदेव साह, कुन्दन यादव, एएसआई मुनेश्वरराम विरोध सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 7
Total views : 502615