रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने बुधवार को मानदोहर गांव पहुंचकर मुसहर परिवारों के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने मुसहर परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड व वयस्क परिवारों का जॉब कार्ड बनवाने का निर्देश मौके पर मौजूद पंचायत सचिव को दिया। बीडीओ ने मुसहर परिवारों को आवास , सड़क एवं पेयजल की सुबिधा जल्द उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने रीना देवी के अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास को पूरा करने के लिए पचासी हजार रुपये की दूसरी किश्त का भुगतान अविलम्ब करने का निर्देश नाजीर को दिया। इस दौरान उन्होंने मुसहर परिवार के बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया तथा सभी बच्चों को स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र एवं मिडिल स्कूल में नामांकन कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया।इस अवसर पर बीडीओ ने सभी परिवारों को कम्बल भी प्रदान किया।मौके पर प्रखण्ड बीस सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी,मुखिया पति मुकेश कुमार, वार्ड सदस्य अशोक भुइया, प्रधान सहायक रामानुज शुक्ला,पंचायत सचिव प्रवीण दुबे,स्वयंसेवक सुरेंद्र यादव, ब्रजेश कुमार, मुन्ना चन्द्रवँशी,रविंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 12
Total Users : 349284
Views Today : 15
Total views : 502521