Advertisement
धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी प्रखंड कार्यालय परिसर मे किसानों के बीच चना बीज का वितरण किया गया। खुटिया पंचायत के प्रगतिशील किसानों के बीच उन्नत किस्म का चना बीज का वितरण जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, कृषि पदाधिकारी अंबुज कुमार व एफपीओ अमित मौर्या ने किया। इस दौरान कृषि पदाधिकारी अंबुज कुमार ने कहा की यह बीज शत-प्रतिशत अनुदान पर किसानो को उपलब्ध कराया गया है। इसे खेत मे बुआई करने के बाद किसान इससे दोगुनी उपज कमा सकते हैं। उन्होने कहा की यह चना का बीज पुरी तरह से कृषि विशेषज्ञों के द्वारा शोध के बाद तैयार किया हुआ है। वहीं इस दौरान इकराम खान, गुप्ता, गोंड, अबरार अंसारी, महताब अंसारी, नागेंद्र गोंड सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 8
Total Users : 349264
Views Today : 14
Total views : 502496