विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह

Advertisement
विशुनपुरा प्रखंड कार्यालय परिसर में भारतीय आदिवासी विकास परिषद गढ़वा के तत्वधान में जगाओ महारैला सह धरना प्रदर्शन किया गया।
रैला में भारतीय आदिवासी विकास परिषद, भारतीय भुइयां विकास परिषद, भारतीय बुनयादी विकास मंच, झारखंड जन संघर्ष मोर्चा, भारतीय आदिम जनजाति विकास परिषद पलामू प्रमंडल के बैनर तले सैकड़ो महिला पुरुष शामिल हुए।
महारैली में लोग जान दे देंगे, लेकिन जमीन नही देंगे आदि नारो के साथ विशुनपुरा मुख्यालय के राजकीय मध्य विद्यालय से चलकर अपर बाजार, लाल चौक, संध्या मोड़ होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुच कर सभा मे तब्दील हो गया।

इस दौरान लोगो ने अपनी मांगो को लेकर इंकलाब जिंदाबाद, जिला रामगढ़ के पत्रकार रूपेश कुमार सिंह को बिना शर्त रिहा करो के नारे लगा रहे थे।

वही लोगो ने गैरमजरूआ लाल पर्चा बंदोबस्ती जमीन को ऑनलाइन करते हुए रसीद दो, वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं 2008 के तहत वन पर आश्रित परिवार को वन पट्टा सुनिश्चित करो, गरीब, भुइयां, आदिवासी, आदिम जनजाति के हड़पी हुई जमीन को वापस करो, जन वितरण प्रणाली के तहत गरीबो को मिलने वाले राशन का घोटाला डीलरों के द्वारा किया गया है, उसे जांच करो, विधवा, विकलांग, वृद्धा, पेंशन देय राशि एक हजार रुपए प्रतिमाह को बढ़ाकर पांच हजार रुपए प्रतिमाह लागू करो, अभी तक जिन गरीब, मजदूर,किसान, दलित, आदिवासी का राशन कार्ड नही बन पाया है, उनका राशन कार्ड यथाशीघ्र बनाया जाए सहित तेरह सूत्री मांग पत्र अंचलाधिकारी निधि रजवार व प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकट्टा को सौंपा। मौके पर अमीरका परहिया, सुरेंदर परहिया, रामनाथ परहिया, शिवकुमार परहिया, जगदेव सिंह, रुक्नारायन भुइयां, भोला भुइयां, भिखारी सिंह, मोती देवी, ललिता देवी, अनार कली देवी, मानपति कुंवर, लालती देवी, कलावती देवी सहित सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616