भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखण्ड के अरसली उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर गोवंश के अवशेष मिलने की घटना को लेकर जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई करने और दोषियों को जेल भेजने की मांग की है। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में लिखा है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जो कि धर्म के विरुद्ध और और हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाला है। उन्होंने लिखा है कि इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। परन्तु प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने के कारण इन असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ते जा रहे है। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में लिखा है कि अगर प्रशासन जल्द से जल्द इस कांड में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करता है तो बाध्य होकर हम सभी ग्रामीण विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम करने के लिए विवश हो जायेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम तब तक चलेगा जब तक की गोकशी कांड में शामिल लोगों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता। ग्रामीणों ने लिखा है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह का काम किया जा रहा है। इससे गांव में आपसी प्रेम और सौहार्द को बिगड़ रहा है। उन्होंने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस गोकशी कांड का उद्भेदन करते हुए तुलसी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए जिससे कि गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे। थाना में दिए आवेदन पत्र पर उमेश विश्वकर्मा, प्रेम कुमार चौबे, उदय कुमार गुप्ता, डोमन राम, सुरेश विश्वकर्मा, उदय साव, प्रवीण कुमार विश्वकर्मा, अवधेश सिंह, कन्हैया विश्वकर्मा, सुदामा विश्वकर्मा, संजय कुमार, पिंटू राम सहित ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।
ग्रामीणों ने आवेदन पत्र की प्रतिलिपि झारखण्ड के राज्यपाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, गढ़वा जिला के उपायुक्त और जिले के पुलिस अधीक्षक को भी दिया है।
Advertisement







Users Today : 14
Total Users : 350145
Views Today : 17
Total views : 503753