रमना (गढ़वा)/ राहुल कुमार
उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय ने गुरुवार को मड़वनिया पंचायत के कोरगा गांव में बन रहे पीएम आवास योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभूक शीलवंती देवी, देवंती देवी, चम्पा देवी, कुमारी इंद्रावती व दिलीप कुमार के प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य का जायज़ा लेते हुए पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व स्वयंसेवक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीडीसी ने कहा कि आवास निर्माण मे रुचि लेने वाले लाभूको को समय पर राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने राशि लेकर काम नही करने वाले लाभुको के विरुद्ध करवाई करने की बात भी कही। डीडीसी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अधूरे पड़े आवास को पूरा नही करने पर स्वयंसेवक के खिलाफ करवाई की जायेगी। डीडीसी ने मौके पर मौजूद मुखिया स्वीटी वर्मा की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि वे लाभुको का सहयोग कर अविलम्ब आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराये। ससमय आवास निर्माण कार्य पूर्ण होने पर उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। मौके पर मुखिया स्वीटी वर्मा, पंचायत सचिव प्रवीण दुबे, रोजगार सेवक आलोक तिवारी, जेई असलेश तिवारी, स्वयंसेवक सुरेंद्र यादव, हंसानंद गोस्वामी, प्रवीण कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement








Users Today : 0
Total Users : 350148
Views Today :
Total views : 503756