सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
प्रखंड अंतर्गत घघरी गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप लगा जलमीनार छह माह से खराब है। जिसके कारण पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भारी परेशानी हो रही है। वही उक्त टोले के लोगो को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है ।
गौरतलब है कि 2019 में पंद्रहवे वित्त के माध्यम से घघरी गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास जलमीनार का निर्माण हुआ था। उक्त जलमीनार की उपयोगिता इस बात से समझा जा सकता है कि बिलासपुर-धुरकी मुख्यपथ घघरी गांव में मध्य विद्यालय अवस्थित है। जबकि उसी स्थान पर एक ग्रामीण सड़क भी आकर मुख्यपथ से जुड़ने के कारण दिनभर उक्त स्थान पर लोगो का आवागमन होता है। साथ ही मुख्यपथ के दूसरी तरफ बाबुटोला नाम से बस्ती लगता है। इसकी उपयोगिता को देखते हुए तत्कालीन मुखिया बिनोद कुमार राम ने पंद्रहवे वित्त की राशि से जलमीनार का निर्माण कराया था। उक्त जलमीनार का उपयोग मध्य विद्यालय परिवार के साथ साथ आम राहगीर व नजदीकी टोला के लोग करते हैं। लेकिन बीते छह महीने से जलमीनार खराब पड़ा है इसकी सुध लेने वाला कोई नही है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617