रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना थाना पुलिस ने टंडवा मे भारत फाइनेंस के महिला कर्मी से हुए लूटकांड का खुलासा किया है। इस मामले में थाना क्षेत्र के टंडवा निवासी 24 वर्षीय महेंद्र प्रसाद गुप्ता गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से लूटकांड को अंजाम देने में उपयोग किए गए बिना नंबर प्लेट की काला रंग के हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल के साथ हेलमेट,काला रंग का गमछा और पीड़िता से लूटा गया बैग के साथ कागजात बरामद की गई है।
श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने रमना थाना परिसर में शनिवार को बताया कि पिछले दिनों टंडवा मे घटी लूट की घटना ममें पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देश के आलोक में टीम बनाकर घटना का उदभेदन किया गया।उन्होंने बताया कि 28 नवंबर के दोपहर भारत फाइनेंस कंपनी के एसएम प्रभा कुमारी सेंटर से समूह का पैसा कलेक्सन कर अपने स्कूटी से श्री बंशीधर नगर स्थित मेनब्रांच जमा कराने जा रही थी,इसी दौरान टंडवा निवासी शिव भुइयाँ के घर के समीप मोटरसाईकिल से पहुंचे दो युवकों द्वारा प्रभा कुमारी को स्कूटी से धक्का देकर गिराते हुए बैग लूट कर भागने मे सफल रहे।बैग मे एक लाख 61 हजार 993 रुपए नगद के साथ,टैब,बायोमैट्रिक मशीन और कागजात शामिल था।प्रमोद कुमार केशरी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य के आधार पर शुक्रावार के शाम महेंद्र को उसके घर गिरफ्तार किया गया ।उसके निशानदेही पर घटना मे उपयोग किए गए समाग्री को भी बरामद किया गया।मामले में गिरफ्तार महेन्द्र ने गुनाह कबूल किया है।एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में शामिल एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा,पुअनी विवेक कुमार पंडित के साथ रमना थाना पुलिस के जवान शामिल थे।
Advertisement






Users Today : 9
Total Users : 349904
Views Today : 19
Total views : 503431