भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
भवनाथपुर ग्रेवाल कम्पनी कैम्प में ठाकुर अनुकूल चन्द्रजी की प्रपौत्र सुबदा अभिजीत चक्रबर्ती के आगमन पर गुरु भाइयों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो लोंगो ने दीक्षा लिया। स्वागत के पश्चात कीर्तन भजन के साथ उपस्थित लोंगो के बीच प्रसाद वितरण किया गया। उन्होंने ठाकुर अनुकूल चन्द्रजी के दिये उपदेश पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि ठाकुरजी ने कहा था कि न मारो न मरो बल्कि मृत्यु को ही विलुप्त कर दो। जीवन का पांच मूल्य उद्देश्य बनाओ “यजन, याजन, इसटवृति, स्वस्टेयनी और सदाचार”। आज के कलयुग में मानवता के अंदर प्रेम मिट गया है। जिसे अपने सफल मानव जीवन मे एक दूसरे का साथ प्रेम भाव उतपन कर अपने साथ-साथ लोगो के दिलो में भी भावना पैदा करें। इस मौके पर सेल के जीएम मनोज कुमार, बुलु दिगल, श्यामल गांगुली, भगवान पाणिग्रही, बी महावर, एटक नेता गणेश सिंह, गोरा सिंह, डॉ रविशंकर दास, ऋतिविक विजय नन्दन सिन्हा, रिद्धि सिद्धि, सुमन श्रीवास्तव, संतोस चंद्रवंशी, दुदुन सिंह, पुरुषोत्तम प्रसाद सहित सैकड़ो महिला पुरुष भक्त शामिल थे।
Advertisement








Users Today : 13
Total Users : 349285
Views Today : 16
Total views : 502522