श्री बंशीधर नगर/ उपेंद्र कुमार
टीपीसी ने रमना थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को धमकी भरा पत्र भेजा है। चना कला गांव निवासी शिवपति बैठा को टीपीसी पलामू ने जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में टीपीसी ने पोस्ट के माध्यम से शिवपति को पत्र भेजा है। पत्र में लिखा है कि तुम जो डुगडुगी बजाते हो बंद कर दो क्योंकि इससे आम लोग परेशान होते है। पैसा ही कमाना है तो अपनी बहन बेटियों को वेश्यावृति कराओ। बंद नही करते हो तो चौराहों पर खड़ा करके मारेंगे। अपने लड़के को 5 लाख रुपये के साथ जमा रखना। धमकी में यह भी लिखा है कि जिस तरह कांडी में घटना को अंजाम दिया उसी तरह तुझे भी चौराहे पर खड़ा करके गोली मारेंगे। जल्द ही तेरे गांव आ रहे है। पत्र में गाली गलौज भी लिखा गया है। धमकी भरे पत्र मिलने पर परिजनों के साथ-साथ गांववालों में भी दहशत व्याप्त है।
इस संबंध में रमना थाना प्रभारी कृष्णा कुमार कुशवाहा ने कहा कि पत्र के बारे में अभी उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे है। जांच किया जा रहा है। टीपीसी का ऑरिजनल लेटर पैड नही लग रहा है। कोई शरारत भी कर सकता है। मामले की जांच की जा रही है।
Advertisement







Users Today : 10
Total Users : 349905
Views Today : 23
Total views : 503435