श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
एक बार फिर से शक्तिपुंज एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है। धनबाद रेल मंडल ने परिवर्तित रूट की जानकारी साझा की है। हावड़ा से जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस को दो दिनों तक नियमित रूट से चलाने के बाद रेलवे ने फिर इसमें बदलाव किया है। पहले 29 दिसंबर तक धनबाद-गया होकर चलाने की घोषणा के बाद अचानक दो दिनों के लिए नियमित रूट से चलाया गया।
अब इस महीने अलग-अलग दिनों में रूट बदलने और नियमित रूट से चलने की सूचना जारी की गई है।
इन मार्गों से चलेगी ट्रेन
हावड़ा से जबलपुर जानेवाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस 21, 23 और 28 दिसंबर को धनबाद-चंद्रपुरा के नियमित मार्ग से होकर चलेगी। वापसी में जबलपुर से हावड़ा जानेवाली ट्रेन 21, 22 और 27 दिसंबर को निर्धारित मार्ग से चलेगी। अन्य तिथियों में धनबाद से गया होकर चलेगी। पहले 29 दिसंबर तक दोनों ओर से मार्ग बदला गया था। अब हावड़ा और जबलपुर से 28 दिसंबर से ही नियमित मार्ग से चलेगी।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616