नेशनल डेस्क/हिंदुस्तान की आवाज़
दुनिया मे एक बार फिर से कोरोना डराने लगी है। कोरोना के नए वेरिएंट से लोगो के मन मे डर व्याप्त हो गया है। वही अब बिहार में भी कोरोना की दस्तक सामने आने लगी है। बिहार के गया में चार विदेशी यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए है। इनमें तीन इंग्लैंड और एक म्यामार का यात्री शामिल है। इन यात्रियों के संक्रमित होने की जानकारी RT-PCR टेस्ट हुई है। नवजीवन के खबर के मुताबिक
गया में कोविड मिलना इसलिए भी चर्चा का विषय है, क्योंकि यहां दो दिन का बौद्ध सेमिनार होने वाला है। इसमें दलाई लामा भी हिस्सा लेने वाले हैं। सेमिनार में विश्व के कई कोनों से बौद्ध भिक्षु आ रहे हैं। इस वजह से गया एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है। इसी टेस्ट के दौरान चार पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं। गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि गया एयरपोर्ट पर 20 दिसंबर को बैंकॉक से आए विमान में सवार यात्रियों की आरटीपीसीआर कराई गई थी। कोरोना की इस आरटीपीसीआर की रिपोर्ट रविवार को जिसमें से कोरोना संक्रमित मिले। तीन इंग्लैंड के निवासी हैं। जिन्हें बोधगया के एक होटल में होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं म्यांमार से आया एक विदेश पर्यटक भी कोरोना संक्रमित मिला है, जो गया से पटना जाकर दिल्ली रवाना हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है।
4 विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर से सुबह से ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। भारत सरकार चीन और जापान की स्थिति देखते हुए पहले ही सतर्क मोड में है। कई निर्देश जारी किए गए हैं। झारखंड सरकार ने भी स्कूलों में मास्क अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली सरकार भी इससे निबटने के लिए लगातार कार्य कर रही है। अस्पताल में व्याप्त सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है।
हालांकि तमाम एक्सपर्ट ने भारत के लिए गंभीर समस्या नही बताया है। देश की अधिकांश आबादी वैक्सीनेट है। ऐसे में चीन जैसी स्थिति भारत मे नही होने की उम्मीद की जा रही है।
Advertisement








Users Today : 12
Total Users : 349810
Views Today : 23
Total views : 503304