विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विशुनपुरा प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत अमहर खास पंचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह ने भदई मोड़ से घुरा वियार के घर तक बनने वाली पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास पूजा अर्चना कर किया।

इस मौके पर मुखिया ललित नारायण सिंह ने कहा कि यह सड़क 15वें वित्त की राशि से दो लाख चालीस हजार रुपये की लागत से निर्माण की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में दो मुखिया चुन कर आये थे, लेकिन किसी ने इस गली में सड़क नही बनवाया था। लोगो को बारिस के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब सड़क बन जाने से होने वाली परेशानी दूर हों जायेगी।
इस मौके पर मुनारिक राम, नंदू वियार, हलकन वियार, खुनखुन वियार, बिजय सिंह, बसंत वियार सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement








Users Today : 12
Total Users : 349810
Views Today : 23
Total views : 503304