श्रीबंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
थाना क्षेत्र के हलिवन्ता कला ग्राम में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में 55 हजार रुपये नगद सहित 5 लाख रुपये की सामान चोरी कर ली गयी है। इसे लेकर हलिवंता निवासी योगेंद्र चौधरी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि पुराने घर से ताला तोड़कर 55 हजार नकद सहित पांच लाख की गहना और अन्य सामग्री की चोरी कर ली गयी है। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु एसआई चंद्रदेव राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया। घर मालिक योगेन्द्र चौधरी ने थाना में दिए आवेदन के माध्यम से बताया कि वह अपने नए घर में परिवार और बच्चों के साथ रह रहे थे। मंगलवार की सुबह सूचना मिली की पुराने घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। सूचना मिलने के बाद पुराने घर में पहुंचने पर देखा कि घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने बताया कि घर के कमरे में अलमीरा का ताला टूटा हुआ था, जिसमें 55 हजार नगद सहित बड़े मात्रा में जेवरात और रखे गए कपड़े गायब है।
Advertisement







Users Today : 13
Total Users : 350263
Views Today : 14
Total views : 503895