भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
गढ़वा जिले के 10 आदिवासी लड़की के काश्मीर में बंधक बनाए जाने की खबर निराधार निकली है। भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कोन मंडरा निवासी युवती अपने प्रेमी के साथ गयी थी। जिसे पुलिस ने नोएडा से बरामद कर लिया है। कोन मंडरा निवासी शांति कुंवर ने एसपी को आवेदन देकर अपनी लड़की के काश्मीर में बंधक बनाए जाने का आरोप लगाते हुए मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद एसपी ने भवनाथपुर पुलिस को जांच पड़ताल करने की आदेश दिया था।आदेश के बाद भवनाथपुर पुलिस ने लड़की की मां शांति कुंवर से प्राप्त आवेदन पर थाना कांड संख्या 198/22 दिनांक 24/12/2022 धारा 342/365/370 भा.द.वी. दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक गढ़वा ने अपह्रता को बरामदगी के लिए एक टीम गठित किया। गठित टीम द्वारा अपह्रता को उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-58 से बरामद किया गया। बरामदगी के बाद घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। युवती ने बताया कि अपनी पढ़ाई भवनाथपुर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से पूरी करने के बाद गढ़वा स्थित एक कपड़ा दुकान में काम कर रहे थी। वही मेरी मुलाकात अभय यादव से हुई। जिसके साथ प्रेम प्रसंग में आकर दिल्ली चली गयी। वही उसने अभय के साथ शादी कर लिया। अभय और उसका छः माह की एक लड़की भी है। मेरी बात हमेशा अपने घर वालों के साथ होते ही रहती थी। कुछ दिन पहले मेरी बात जीजा सुरेंद्र के साथ हंसी मजाक में इस संबंध में बात हुई थी। जिसके बाद मेरे घरवाले बिना जाने समझे केस मुकदमा कर दिए। जिसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर रही हूं। कहा कि अन्य लड़कियों के बंधक बनाए जाने का मामले गलत है। उक्त जानकारी थाना प्रभारी सतीश महतो दिया है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616