नेशनल डेस्क/हिंदुस्तान की आवाज़
हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गयी है। पीएम मोदी ने अपनी माँ को गांधीनगर स्थित श्मशान घाट में मुखाग्नि दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज तड़के सुबह निधन हो गया। वह 100 वर्ष की थीं। मिली जानकारी के मुताबिक, आज शुक्रवार तड़के 3.30 बजे हीराबेन मोदी ने आखिरी सांस ली। पीएम मोदी की मां हीराबेन का जन्म 18 जून 1923 को मेहसाणा में हुआ था। हीराबेन की शादी दामोदरदास मूलचंद मोदी से हुई थी। दामोदरदास तब चाय बेचा करते थे। हीराबेन और दामोदरदास की 6 संतानें हुईं। पीएम मोदी तीसरे नंबर पर थे।
आपको बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत खराब होने के बाद बीते दिनों यानि बुधवार की सुबह उन्हें अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था। लेकिन आज अहले सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। आपको बता दे कि पीएम मोदी थोड़ी देर पहले दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं, वो सुबह 7.30 वहां पहुंचेंगे। आपको बता दे कि हीराबेन ताउम्र संघर्षशील महिला रही हैं। पीएम मोदी कई बार अपनी मां के संघर्षों का भावुक अंदाज में जिक्र कर चुके हैं।
पीएम मोदी ने भावुक भरा किया ट्वीट…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता हीराबेन का आज सुबह 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में अंतिम सांस ली। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने मां के निधन पर भावुक भरा ट्वीट किया।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने लिखा, मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से..
Advertisement







Users Today : 13
Total Users : 350106
Views Today : 14
Total views : 503709