रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखण्ड के सिलीदाग पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने नाली निर्माण योजना का शिलान्यास मंगलवार को किया। उक्त योजना का काम एक लाख 48 हजार रुपये की लागत से होगा। मुखिया अनीता देवी ने विधिवत रूप से पूजा पाठ कर योजना की शुरुआत किया।
इस अवसर पर मुखिया ने बताया की पंचायत के वार्ड नंबर तीन बिवाटिकर टोला में सरदार उरांव के घर से चौपाल तक नाली का निर्माण किया जा रहा है। कहा की इस नाली के निर्माण होने से लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगा। वही वर्षा के दिनों में घरों में पानी नहीं जाएगी। बताया की जल्द ही विकास योजनाओं को लाकर पंचायत का विकसित किया जाएगा। मौके पर वार्ड सदस्य दिलवा देवी, मुकेश ठाकुर, शंभू उरांव, सतेंद्र पाल, रमेश उरांव, कृष्णा राम, श्रीराम पाल, सरदार उरांव, जमुना उरांव, सुरुज देव, सुनील विश्वकर्मा, देवनाथ उरांव, जगन्नाथ पाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरुष मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617