सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
सगमा बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी सत्यम कुमार द्वारा प्रखंड के मकरी गांव निवासी सोनू कुमार पर सरकारी काम मे बाधा डालने का आरोप लगाते हुए धुरकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
थाना में दिए आवेदन में बीडीओ ने कहा कि 6 दिसम्बर 2022 को पूर्वाहन 3 बजकर 35 मिनट पर सोनू कुमार द्वारा (पिता महेंद्र कुशवाहा) अन्य 8-10 लोगो के साथ अधोहस्ताक्षरी के कक्ष में घुसकर गाली गलौज के साथ धक्का मुक्की की गई। वही प्रखण्ड व अंचल से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात को फाड़ दिया गया। साथ ही धमकी दी गई कि आपको प्रखण्ड में सही से काम नहीं करने देंगे। आरोपी आग्नेयास्त्र लेकर आया था। इसके बाद आग्नेयास्त्र को लहराते हुए कहा गया कि आपको जान से मार देंगे।
अतः अनुरोध है कि उक्त आलोक में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा की जाए।
इधर इस संबंध पूछने पर सोनू कुमार का कहना है कि बीडीओ सत्यम कुमार द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है। मैं उस दिन लगभग साढ़े तीन बजे दिन में अपने जमीन का ऑनलाइन करने के विषय बात करने गया था, जबकि बीडीओ द्वारा थाने में दिए आवेदन में समय को 3 बजकर 35 मिनट पूर्वाहन दिखाया गया है, जो सुबह का समय होता है। बीडीओ द्वारा दिखाया गया समय आवेदन को कटघरे में खड़ा कर रहा है। साथ ही ऑनलाइन करने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की गई, जिसे मैंने देने से इनकार कर दिया था। इसी को लेकर बीडीओ ने बदले की भावना से प्रेरित होकर झूठा आरोप लगाकर केस में फसाया रहा है। इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक से आग्रह है कि इसकी निष्पक्ष जाँच कर उचित कार्रवाई किया जाए।
Advertisement







Users Today : 24
Total Users : 350087
Views Today : 42
Total views : 503686