भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
डीसी रमेश घोलप ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी ने प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, मनरेगा, कंप्यूटर, नाजीर सहित कई कक्ष का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने दोनों कार्यालयों के कर्मियों की उपस्थिति पंजी, डाक रजिस्टर, दाखिल-खारिज आवेदन सहित कई फाइलों की जांच किया जांच के बाद बीडीओ जयपाल कुमार महतो व सीईओ रामशंकर श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मियों को बारी बारी बुलाकर जानकारी लिया। डीसी के निरीक्षण के दौरान प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित अन्य विभागों के सभी कर्मी मौजूद थे।
Advertisement