भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
पॉपुलर स्टूडियो के मालिक नरेश चंद्रवंशी के निधन पर भवनाथपुर व्यवसायिक संघ की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। शोक में सदस्यों ने कहा कि हम सभी उनकी कमी की पूर्ति नहीं कर सकते हैं, लेकिन उनके घर वालों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। नरेश चंद्रवंशी पिछले कई स दिनों कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज वाराणसी के होमो भाभा कैंसर अस्पताल से चल रहा था। इस दौरान मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई थी।
इस कार्यक्रम में भवनाथपुर व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष नीतीश कुमार गुप्ता , सचिव नवल किशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश आर्य , नवनीत कुमार सिंह , ब्रजेश चंद्रवंशी , विनय गुप्ता, संजय गुप्ता , कपिल चंद्रवंशी, मुनेश्वर विश्वकर्मा , रंजीत कुमार, धर्मेंद्र मेहता, रितेश कुमार, निरंजन गुप्ता, अनिल कुमार, शशि भूषण शर्मा, विजय प्रसाद गुप्ता, जनेश्वर बैठा, नंदकिशोर बैठा, नेपाली, अजय साह सहित अन्य व्यवसायी उपस्थित थे।
Advertisement