भवनाथपुर: मकरी के बरवारी टोला में बन रहे जलमीनार का जिपस ने बंद कराया काम, घटिया निर्माण का है आरोप

भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड क्षेत्र के मकरी पंचायत के बरवारी गांव में पीएचडी विभाग से नल-जल योजना के तहत निर्माणाधीन जलमीनार योजना में संवेदक द्वारा बरती जा रही अनिमियत्ता उजागर होने पर जिला परिषद सदस्य रजनी शर्मा ने काम रोक दिया है। जिपस ने योजना के निर्माण में लगे मजदूर और साईडिंग सुपरवाइजर राजकुमार राम को योजना के ठेकेदार को विभाग के पदाधिकारी के साथ योजना के स्टीमेट लेकर आने के बाद ही काम लगाने का निर्देश दिया।
ग्रामीणों की शिकायत पर स्थल जांच करने पहुंची जिला परिषद सदस्य को सुनील सिंह, गोरख प्रसाद यादव, विजय तुरिया, अनिल तुरिया, सुनील तुरिया, संजीव तुरिया, शिवकुमार तुरिया, बैकुंठ प्रसाद यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार विभाग की मिलीभगत से योजना में मनमानी तरीके से गुणवत्ता को दरकिनार कर कार्य करा रहा है, और जब घटिया कार्य का ग्रामीण विरोध करते हैं,तो तानाशाही रवैया अपनाकर झूठा केस में फंसाने की धमकी देता है। सभी ने कहा कि योजना में बोर 130-135 कराया जा रहा है, वहीं चार फीट के बजाय एक फीट गहरा पाईप डालकर पानी की सप्लाई किया जा रहा है। साथ ही बगल के नाले से निकासी किया गया बालू और निम्न गुणवत्ता वाला गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा, जिससे योजना गुणवत्ता का प्रभावित हो रहा है। जबकि मजदूर राजकुमार तुरिया और सरिता कुमारी ने संवेदक पर योजना में काम कराने के बाद मजदूरी नहीं देने का भी आरोप लगाया।
जिसपर जिला परिषद सदस्य ने इसकी लिखित शिकायत जिला परिषद अध्यक्ष और डीडीसी से कर जांच टीम गठित कराने की बात कही।
जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने बताया कि भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत मकरी के बरवारी गांव में पीएचडी विभाग ने नल-जल योजना के तहत हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दृष्टिकोण से 14-14 लाख रुपये की लागत से दस जलमीनार का निर्माण करवा रही है। जिसमें संवेदक द्वारा विभाग की मिलीभगत से भारी अनिमियत्ता बरता जा रहा है, जिससे जलमीनार की गुणवत्ता प्रभावित हो रहा है। इस दौरान कुंदन ठाकुर, राजमोहन यादव, मनोज चंद्रवंशी सहित अन्य उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!