भवनाथपुर। प्रखंड क्षेत्र के मकरी पंचायत के बरवारी टोला में पंचायत के बीडीसी सह पूर्व प्रमुख रीता देवी ने गरीब व असहाय लोगों के बीच 50 कंबल का वितरण किया गया। बीडीसी रीता देवी ने कहा कि अपने खर्च सें गरीबों को कंबल मुहैया कराया है। बीडीसी रीता देवी ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। गरीबों के बीच कंबल देकर हमें काफी आत्म संतुष्टि मिलती है।
इस अवसर पर रामजी तुरिया, नरेश राम, कैलाश राम, मलू तुरिया, राम अवतार यादव, देवनंद तुरिया, बासुदेव कोरवा, देव मूंद कोरवा, राम सोमप कोरवा,लखमतीया कुवंर, मानमती कुवंर आदि लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 25
Total Users : 350118
Views Today : 26
Total views : 503721