भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत थाना गेट और खरौंधी मोड पर लगातार दूसरे दिन जांच सह जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट, ट्रिपल लोड बाइक चालक को प्रभारी थाना प्रभारी सहदेव साव द्वारा गांधीगिरी दिखाते हुए गुलाब का फूल दे कर ऐसी गलती नहीं करने के लिए जागरूक किया गया।
वही सभी को चेतावनी भी दी गई। प्रभारी थाना प्रभारी सहदेव साव ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लगातार दूसरा दिन थाना गेट के सामने चेकिंग सह जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया।
साथ ही चार पहिया वाहन चालक को हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। चेकिंग अभियान में एएसआई अभिमनु सिंह, रामप्रसाद इंदवार,सहित पुलिस के जवान शामिल थे।
Advertisement