बांका/विराट सिंह
बेलहर के शहीद झामा मैदान पर आज क्वार्टर फाइनल का तीसरा मुकाबला सीएस कॉलेज बेलहर एवं त्रिमूर्ति नगर भितिया के बीच खेला गया। सिक्के पर कब्जा जमाते हुए सीएस कॉलेज बेलहर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएस कॉलेज बेलहर के तरफ से ओपनर बल्लेबाज गौरव कुमार ने 23 गेंदों में 6 चौके एवं 3 छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली, निखिल ने 68, गुड्डू ने 71 एवं धीरज के शानदार 33 रन की पारी कि मदद से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 256 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भितिया के तरफ से चंदू ने 3 और विकास ने 2 विकेट झटके, ज़वाब में बल्लेबाजी करने उतरी त्रिमूर्ति नगर भितिया के तरफ से ओपनर बल्लेबाज अजीत कुमार शानदार 85 रन के पारी के बाद भी 20 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन ही बना पाया। सीएस कॉलेज बेलहर ने 74 रन से जीत दर्ज कर सेमीफइनल में प्रवेश किया। सी एस कॉलेज बेलहर के तरफ से शानदार बल्लेबाजी करने वाले गुड्डू को प्रीति पुस्तक एवं जनरल स्टोर के प्रोराइटर रंजीत भारती के तरफ से प्लेयर ऑफ़ मैच दिया गया। BCC के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार ने बताया कि क्वार्टर फाइनल का आखिरी मुकाबला 18 तारीख को युवा सपोर्टिंग क्लब रंगमटिया एवं सुरेंद्र आईटीआई माधोडिह के बिच खेला जाएगा। उसके बाद सेमीफइनल मैच का सैडूल जल्द जारी किया जाएगा।
Advertisement