बेलहर: उज्जवल और युवराज पर भारी, पीयूष के 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी

बांका/विराट सिंह

बेलहर प्रखंड के विश्वकर्मा धौरी में 5 जनवरी को शुरू हुए रुद्रा कप का दूसरा सीजन का पहला क्वार्टर फाइनल का मुकाबला आज युवा क्लब गोड़ा एवं *NCC* नॉवगई के बीच खेला गया। टॉस *NCC* नॉवगई ने जीत कर युवा क्लब गोड़ा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी का आमंत्रण पाकर युवा क्लब गोड़ा ने युवराज के *37* गेंद पर *66* रन, उज्जवल के *32* गेंद पर *83* रन, रोहित के *27* एवं मनीष के *24* रन की उपयोगी पारी के मदद से *20* ओवर में छह विकेट के नुकसान पर *241* रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। नॉवगई के तरफ से विकास और बंटी ने *2* और पियूष ने *1* विकेट झटका। गोड़ा के *241* रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी *NCC* नॉवगई टीम की शुरुआत थोड़ी खराब जरूर रही, लेकिन सलामी बल्लेबाज पृथ्वी ने *24* गेंद पर *3* चौके एवं *5* छक्के की मदद से *44* रन की पारी खेला, *2* विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए पियूष ने शानदार *30* गेंदों पर *5* चौके और *5* छक्के की मदद से *61* रनों की उपयोगी पारी खेला। उनका साथ देने आए बल्लेबाज शिवम सिंह ने *15* गेंदों पर *30* रन, विकेटकीपर बल्लेबाज विवेक ने *11* गेंदों पर *29* रन बनाया, जीत का तड़का प्रणव ने अपने *7* गेंदों पे *3* चौके एवं *3* छक्के ताबड़तोड़ *30* रनों की पारी खेल कर लगाया, *NCC* नॉवगई ने *17.1* ओवर में ही *6* विकेट खोकर *242* रन बना कर मैच जीत लिया। *NCC* नॉवगई के तरफ से शानदार बल्लेबाजी करने वाले पियूष को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!