रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
खरौंधी अंचल के अंचल अमीन व श्री बंशीधर थाना क्षेत्र के कुशडंड निवासी जाकिर हुसैन के अकास्मिक निधन पर सोमवार को रमना अंचल कार्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया।मौके पर अंचल अमीन संघ के अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी ने कहा कि जाकिर हुसैन के निधन से संघ को अपूर्णीय क्षति हुई है।सरकार और जिला प्रशासन जाकिर हुसैन के स्वजनों को मदद करें। शोक सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर जाकिर हुसैन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। शोक सभा से पूर्व संघ के लोगों ने कुशडंड जाकर जाकिर हुसैन के परिजन से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया। शोक सभा में प्रमुख करुणा सोनी, सीओ सतीश कुमार सिन्हा,बीडीओ ललीत प्रसाद सिंह, 20 सुत्री उपाध्यक्ष मंसुर अंसारी,अंचल अमीन संघ जिला सचिव कुंदन कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष अब्दुलसत्तार अंसारी, उप सचिव कृष्णा मिस्त्री, जिला भू अर्जन अमीन फैजुल्लाह अंसारी, सुकर्ण सिंह, निर्मल ठाकुर, अमलेश यादव, इकबाल अंसारी एवं सबिरूलहक अंसारी सहित प्रखंड व अंचल के कर्मी मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 25
Total Users : 350118
Views Today : 26
Total views : 503721