भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार

भवनाथपुर से मेराल ग्राम तक 35 किलोमीटर तक सेल द्वारा बिछाए गए रेलवे लाइन की चोरी लगातार हो रही है। वही पत्थर माफियाओं ने लाइन के बिछाने में लगे पत्थर, गिट्टी उठाकर बेच रहे है। इससे सेल की अधिकारी बेखबर है। सूत्रों के अनुसार उक्त लाइन का खपडोहि (सिक्सटी नाइन), नट बोल्ट, जॉइंट सेट चोर रात के अंधेरे में चोरी करते हैं और उसे मेराल और गढ़वा के कबाड़ा दुकान में बेचते हैं। वही पत्थर माफियाओं द्वारा द्वारा रेलवे लाइन के बिछाने में लगे गिटी को चोरी कर मोटे दामो पर ठेकेदार और ग्रामीणों, जो घर बना रहे होते हैं
उनसे बेच दिया जाता है। कैलान जंगल के बघमनवा पहाड़, बेतिया बांधपहाड़, सड़किया पहाड़ के पास गुजरी सेल रेलवे लाइन में बिछागए पत्थर, गिटी एवं लोहा को चोरी किया जाता है। जब कि बरडीहा थाना के जमुनिया नाला के पास भारी मात्रा से सेल का लाइन बिछाया पत्थर को चोरी किया गया है।जहाँ से जरूरत के हिसाब से ठेकेदार और क्रेशर संचालक को बेच दिया जाता है। सड़क में भी इसी रेलवे लाइन से चुराया हुआ पत्थर और गिटी का उपयोग किया जा रहा है।लेकिन इसकी भनक तक सेल अधिकारी को नही है। इस संबंध में पूछे जाने पर सेल अधिकारी राजेश कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि इसकी जानकारी नहीं है। जांच कर दोषी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवागें।
Advertisement








Users Today : 9
Total Users : 349281
Views Today : 10
Total views : 502516