धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित बालक मध्य विद्यालय परिसर मे चल रहे पांच दिवसीय योग शिविर का गुरूवार को समापन हो गया। झारखंड आयुष विभाग के निर्देशानुसार सरकारी स्कुल के सभी शिक्षिका और शिक्षको को विशेष रूप से पांच दिवसीय योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस संबंध मे योग प्रभारी डाॅ अखिलेश कुमार, योग प्रशिक्षक मनिष कुमार बारी ने बताया की यह योग विशेष रूप से संकुल के शिक्षको को दिया जा रहा है, जिसमे विशेष रूप से सभी प्रकार के योगाभ्यास कर शिक्षको को प्रशिक्षण देकर उन्हें सिखाया जा रहा है। उन्होने बताया की शिक्षक समाज के बुनियादी ढांचे को सर्वगुणसंपन्न रखते है, वहीं शिक्षा के साथ हम सबको शरीर को स्वस्थ रखना भी जरूरी है। आज के भागदौड़ भरी दिनचर्या मे रोजाना योगाभ्यास करना सबसे जरूरी है। इससे पुर्व भी सभी योगाभ्यास करते थे, लेकिन उसका तरीका सही नही था। जिसके लिए बालक मध्य विद्यालय मे पांच दिवसीय योग शिविर के माध्यम से सभी शिक्षको को योग के सभी आसन योगाभ्यास सिखाया गया है। इस दौरान +2 उच्च विद्यालय के शिक्षक सरफराज अहमद, बालक मध्य विद्यालय के कामील हुसैन अंसारी, धर्मेंद्र दास, राजेंद्र यादव, मनोज कुमार, पंकज पवन खाखा, प्रभु राम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 21
Total Users : 350084
Views Today : 39
Total views : 503683